Sunday, May 24, 2009

आओ हाथ बढ़ाए---मदद करे -- नवीन की ------

नवीन रावत ( M. P. Ed.) पिछले ११ वर्षों से कोलंबिया कोंवेंट स्कूल , इंदौर में स्पोर्ट्स टीचर के रूप में कार्यरत है | मध्यमवर्गीय संयुक्त परिवार में माता -पिता व दोनो भाईयो के परिवार के साथ रहते है |नवीन शादीशुदा है व उनका एक पौने दो साल का बेटा सौम्य है |सन् २००८ में मध्यप्रदेश से एकमात्र ऐसे ट्रेनर है , जिसने बी.सी. सी. आई. द्वारा आयोजित की जाने वाली फिजिकल ट्रेनर (क्रिकेट ) की परीक्षा उत्तीर्ण की मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में उनकी नियुक्ति फिजिकल ट्रेनर के पद पर हुई , परन्तु एक महीने बाद ही सितम्बर २००८ में उन्हें पता चला की उनकी दोनों किडनिया काम नही कर रही है , तब से अब तक हर सप्ताह से बार डायलिसिस रहा है , नौकरी करने में फिलहाल अक्षम है , पिता रिटायर हो चुके है , दोनों भाई भी सामान्य कमाते है , डॉक्टर के अनुसार उनकी किडनी ट्रांसप्लांट करवाना ही पड़ेगा , बड़े भाई संजय रावत बहन वंदना वर्मा किडनी देने को तैयार है (जिसकी भी ज्यादा मैच करेगी उसकी लगाई जायेगी ) मगर - लाख रुपयों की जरुरत बताई गई हैं , पैसो की व्यवस्था होते ही ऑपरेशन किया जा सकेगा , ( नडियाद में करवाया जाना तय किया गया है ) ऑपरेशन के बाद भी बहुत खर्च आएगा (सभी को विदित है) फिलहाल स्कूल , सचिन फैन क्लब व अन्य स्त्रोतों से ७५००० रुपये जमा हुए है |
कृपया मदद के लिए हाथ बढ़ाए तथा ऐसी संस्थाओ की जानकारी भी दे जो नवीन की मदद कर सके |

-----

पुनश्च:---- नवीन की मदद के लिये  इस मेल पते पर संपर्क कर सकते है----
archanachaoji@gmail.com









No comments: